तावडू में चालक ने एसडीएम पर डंपर चढ़ाने की कोशिश की, DSP को इससे पूर्व कुचल चुके हैं खनन माफिया

punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2023 - 08:23 PM (IST)

नूंह(अनिल मोहनिया): तावडू मार्ग पर आरोही स्कूल के नजदीक एसडीएम के अंगरक्षक द्वारा रोड़ियों से भरे एक ओवरलोड वाहन को रुकवाने का इशारा करना भारी पड़ गया। एसडीएम के आदेश पर ओवरलोड वाहन को रुकवाने की कोशिश की गई तो चालक ने तेज गति से भागते हुए वाहन का डाला खोल दिया। जिससे सरकारी वाहन में सवार एसडीम, चालक एवं अंगरक्षक बाल बाल बच गए। हालांकि एसडीएम के अंगरक्षक ने फुर्ती दिखाते हुए एक आरोपी को काबू कर पुलिस को सौंप दिया, जबकि चालक वाहन सहित फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

तावड़ू उपमंडल अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि बुधवार को सरकारी वाहन से चालक और अंगरक्षक के साथ नूंह से तावडू आ रहे थे। बावला सीमा में आरोही स्कूल के नजदीक पहुंचे तो एक ओवरलोड वाहन दिखाई दिया। उनके आदेश पर अंगरक्षक टीकम सिंह ने ओवरलोड वाहन को रुकवाने की कोशिश की तो चालक गलत तरीके से वाहन को भगाने लगा। वह भी पीछा करते हुए पचगांव में पहुंच गए। जहां चालक के सहयोगी ने चलते वाहन का डाला खोल दिया। जिसमें भरी रोड़िया सरकारी वाहन के सामने गिरने लगी। इस दौरान सरकारी वाहन को टक्कर मारने की भी कोशिश की गई, लेकिन किसी तरह उनकी टीम ने अपना बचाव किया नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

उन्होंने बताया कि ओवरलोड वाहन चालक खेतों के रास्ते से भागने लगा तो अंगरक्षक टीकम सिंह ने फुर्ती दिखाते हुए ओवरलोड वाहन  चालक के सहयोगी को काबू कर लिया।जिसने पूछताछ में अपनी पहचान मुस्तफा पुत्र साहबू बताई।जबकि चालक वाहन को लेकर फरार हो गया।सदर थाना पुलिस ने एसडीएम के अंगरक्षक टीकम सिंह के बयान पर आरोपी मुस्तफा व वाहन चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू दी है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
  (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static