नहीं रुक रहा कालाबाजारी का खेल, 6 रेमडेसिविर इंजेक्शन सहित युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, May 01, 2021 - 01:50 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : कोरोना महामारी में भी कालाबाजारी का खेल नहीं रुक रहा है। जहां फतेहाबाद सीआईए पुलिस ने युवक को काबू कर 6 रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किए है। आरोपी इन्हें 35 हजार रुपए में बेच रहा था।
डीएसपी दलजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक रेमडेसिविर के इंजेक्शन महंगे रेट पर बेच रहा है। इसके बाद ग्राहक ने आरोपी से संपर्क किया। पहले तो युवक कभी डेढ़ तो कभी दो लाख मांगता रहा, बाद में सौदा एक इंजेक्शन का 35 हजार रुपये में तय हुआ। आरोपी युवक जब इंजेक्शन देने पहुंचा तो टीम ने दबोच लिया।
पूछताछ में सामने आया कि युवक हिसार का रहने वाला है और पहले हिसार में किसी मेडिकल की दुकान पर काम करता था। फिलहाल पुलिस ने युवक को काबू कर उसके खिलाफ ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट, जरूरी वस्तु अधिनियम, डिजास्टर मैनजमेंट एक्ट सहित आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)