सामान नहीं देने पर नशे में धुत्त युवक ने दुकानदार को पीटा
punjabkesari.in Monday, Jun 26, 2023 - 10:59 PM (IST)

गुड़गांव,(ब्यूरो): सामान नहीं देने पर क्लब के बाहर नशे में धुत्त युवक ने दुकानदार को बेरहमी से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। क्लब के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरा घटनाक्रम कैद हो गया।पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर-65 थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
मूलरूप से उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद निवासी सुमित चौरसिया ने दी शिकायत में बताया कि क्लब वेयर-एल्स के सामने उनके पान की दुकान है।22 जून सुबह चार बजे दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे,तभी क्लब की पार्किंग में काम करने वाला उमा शंकर शराब के नशे में आया। उनको बोला की कैवेडंर पेपर दे दो,जिसमें वह गांजा पी सके। उन्होंने कहा कि दुकान बंद हो चुकी और सामान भाई लेकर गया। इस बात पर उसने जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया।जब उसने पीटा तो वह नीचे गिर गया और डंडे से भी उसको पीटा। उन्होंने बताया कि पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटनाक्रम कैद हो गया।