Sonipat: शराब पीकर हुई कहासुनी में साथी मजदूर की कस्सी से वार कर की बेरहमी से हत्या
punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2024 - 04:26 PM (IST)
सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत के गांव हरसाना कलां के खेत में शराब पीने के बाद हुए विवाद में साथी ने मजदूर के सिर व माथे पर कस्सी से हमला कर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने किसान के घर जाकर मजदूर को हार्ट अटैक होने की सूचना दी और भाग गया। पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई के बयान पर मुकदमा दर्ज कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना की जानकारी देते हुए पानीपत के गांव जौरासी निवासी नरेश ने बताया कि उनके चचेरे भाई बिजेंद्र उर्फ बल्ला (42) गांव हरसाना कलां के खेत में बने कमरे में रहकर मजदूरी करता था। गांव हरसाना कलां निवासी सुरेश के खेत को गांव नसीरपुर निवासी सतीश ने पट्टे पर ले रखा है। उनका चचेरा भाई बिजेंद्र व गांव बिंदरौली निवासी राजेश उनके खेत में बने कमरे में रहते थे। वह आसपास के खेतों में मजदूरी करते थे। रात को दोनों ने खाना खाने के बाद शराब पी थी। जिसके बाद उनमें कहासुनी हो गई। आरोप है कि इसमें बिजेंद्र को साथी राजेश ने कस्सी से हमला कर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। बिजेंद्र के सिर व माथे पर वार किए गए हैं। सूचना के बाद वह खेत में पहुंचे और शव को देखकर उसकी पहचान की। हत्या की सूचना के बाद ACP जीत सिंह, थाना सदर प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।
नशे में कहासुनी व गाली-गलौज होने पर की हत्या
पुलिस ने मामले में नरेश के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में कार्रवाई करते हुए स्पेशल एंटी यूनिट ने आरोपी राजेश को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को सदर थाना पुलिस को सौंप दिया है। आरोपी ने नशे में कहासुनी व गाली-गलौज होने पर कस्सी से हमला कर वारदात को अंजाम देने की बात कुबूल की है। वहीं शव को प्लास्टिक बैग के नीचे छिपाने का आरोप है कि राजेश ने वारदात को अंजाम देने के बाद बिजेंद्र के शव को खेत में बने कमरे में प्लास्टिक के बैग से ढक दिया। उसके बाद कमरे के गेट पर ताला लगाकर भाग गया। सूचना के बाद किसान सतीश खेत में पहुंचा तो मामले का पता लगा।
थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि हत्या करने के बाद राजेश किसान सतीश के घर पहुंचा था। उसने किसान को बताया कि बल्ला (बिजेंद्र) को हार्ट अटैक आ गया है। जिस पर किसान ने खेत में आने की बात कही। जिसके बाद वह भाग गया। किसान खेत में पहुंचा तो वहां के हालात देखकर पुलिस को अवगत कराया। गांव हरसाना कलां के खेत में मजदूर का शव पड़ा होने की जानकारी मिली थी। शव को कब्जे में लेकर फोरेंसिक साइंस लैब की टीम को बुलाकर सबूत जुटाए हैं। घटनास्थल से खून से सनी कस्सी बरामद की है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)