वजीरपुर में डीटीपी के पीले पंजे का कहर, अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त
punjabkesari.in Tuesday, Jul 23, 2024 - 08:01 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): मंगलवार को डीटीपी दस्ते व बडी संख्या में पुलिस बल के साथ तीन जगहों पर तोडफोड अभियान चलाया। जहां 2000 एकड में निर्मित अनाधिकृत कालोनी को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया गया।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
सफलता पूर्वक चलाए गए यह अभियान सेक्टर-10 थानार्न्तगत में की गई। जहां पहला कार्रवाई वजीरपुर गांव की राजस्व संपदा में 1000 एकड़ जमीन पर अनधिकृत कालोनियां बनाई गई हैं। जिसमें 12 एकड़ जिसमें तीन निर्माणाधीन संरचना, 3 डीपीसी, 200 मी. ईंटों की चारदीवारी को ध्वस्त कर दिया गया। इसके बाद टीम हयातपुर की राजस्व संपदा क्षेत्र में पहुंची जहां 1000 एकड में फैली अनाधिकृत कालोनियां बनाई गई हैं। जिसमें 2 एकड में स्थित एक फर्नीचर की दुकानें ध्वस्त कर दी गईं।
इस अवसर पर डीटीपी मनीष यादव, आफिस स्टाफ अमित, जेई सहित अन्य लोग मौजूद रहे। दिनेश सिंह, एटीपी, डीटीपी प्रवर्तन को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। तोडफोड के बाद डीटीपी मनीष यादव ने लोगों से अपनी मेहनत की कमाई अनधिकृत कॉलोनियों में निवेश नहीं करने की अपील की। उन्होने कहा जमीन/प्लॉट खरीदने से पहले डीटीपी डीटीपी कार्यालय से संपर्क करना चाहिए।