5 अनाधिकृत कालोनी व दर्जनों संरचनाए हुई जमींदोज, जाने वजह

punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 08:44 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो):  गुरुग्राम में पुलिस बल की सहायता से शुक्रवार को सेक्टर-10ए पुलस थाने के अर्न्तगत अनधिकृत कॉलोनियों पर ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया। इस मौके पर बडी संख्या में स्थानीय पुलिस बल व डीटीपी दस्ता मौजूद रहा।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

डीटीपी इंफोर्समेंट अमित मधोलिया ने बताया पहली कार्रवाई हयातपुर गांव की राजस्व सम्पदा के डेढ एकड़ क्षेत्रफल में फैली एक अनधिकृत कॉलोनी, जिसमें 2 निर्माणाधीन बेसमेंट व 3 संरचनाओं को ध्वस्त किया गया। दूसरी कार्रवाई साधराणा गांव राजस्व सम्पदा के 4 एकड़ क्षेत्रफल में फैली एक अनधिकृत कॉलोनी, जिसमें 2 निर्माणाधीन संरचनाएं व डीपीसी को ध्वस्त कर दिया गया।

 

कार्रवाई को देखने के लिए बडी संख्या में गांव व दूर दराज से आए लोगों की भीड इकठ्ठा हो गई। मौके पर बडी संख्या में पुलिस बल मौजूद होने के कारण कोई विरोध प्रर्दशन नही हुआ। इसके बाद टीम ने तीसरी कार्रवाई गोपालपुर गांव की राजस्व सम्पदा के पांच एकड़ क्षेत्रफल में फैली तीन अनधिकृत कॉलोनी व 12 डीओसी को ध्वस्त कर दिया। अधिकारियों की मानें तो जिले में किसी भी तरह का अनाधिकृत निर्माण नही होने दिया जाएगा। इसके लेकर विभाग की टीम लगातार सर्वे व निगरानी कर रही है। अनाधिकृत निर्माण पाया जाएगा। उसे तत्काल जेसीबी की मदद से मोके पर ही ध्वस्त कर दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static