पालम विहार, पटौदी, उंचा माजरा में गरजी जेसीबी
punjabkesari.in Thursday, Oct 12, 2023 - 06:53 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): वीरवार को डीटीपीई व पुलिस दस्ते की मौजूदगी में पालम विहार, पटौदी व उंचा माजरा अवैध निर्माणों पर जमकर जेसीबी चलाई गई। इस दौरान कई एकड में अवैध निमार्णो को महज कुछ ही पलों में जमीदोंज कर दिया गया।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
इस दौरान कच्ची सडके, बाउंड्रीवाल व डीपीसी को भी ध्वस्त कर दिया गया। इस मौके पर बडी संख्या में स्थानीय पुलिस के साथ डीटीपी दस्ता भी मौजूद रहा। पहली कार्रवाई पालम विहार क्षेत्र के कार्टरपुरी के अवैध कालोनी में की गई। जिसमें प्रवेश द्वार सहित मिट्टी का सड़क नेटवर्क पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया। दूसरा राजस्व संपदा ग्राम मोलाहेड़ा में मारुति कंपनी के सामने नवनिर्मित अनाधिकृत कॉलोनी,जिसमें तीन डीपीसी, 200 मीटर रनिंग बाउंड्री पूरी तरह ध्वस्त कर दी गई।
इस अवसर पर डीटीपीई मनीष यादव, जेई राजन, एफटी पारसमणि, एटीपी दिनेश सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया था। वही दूसरी कार्रवाई पटौदी व उंचामाजरा में की गई। जहां पर 2 अवैध निमार्णो को जमीदोंज कर दिया गया। इस अवसर पर पुलिस स्टेशन पटौदी के अधिकार क्षेत्र में शहरी क्षेत्र नियंत्रित राजस्व संपदा गांव नरहेड़ा व ऊंचा माजरा में किया गया। जिसमें वाणिज्यिक शेड संरचनाएं, एक निर्माणाधीन घर,25 डीपीसी को ध्वस्त कर दिया गया है। जो नरहेड़ा गांव में पड़ने वाले शहरी क्षेत्र पटौदी के भीतर स्थित था। जबकि दूसरा उंचा माजरा में पड़ने वाले नियंत्रित क्षेत्र की सीमा के भीतर स्थित थी।
इस अवसर पर विभाग के अधिकारियों में सुमीत मलिक, डीटीपी, आनंद जे.ई. जीएमडीए के एसडीई अभिनव वर्मा को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। बिजली विभाग की ओर से प्रमोद एएलएम मौजूद रहे। विध्वंस के दौरान बडी संख्या में लोगों की भीड मौजूद रही।