DTP विभाग की बड़ी कार्रवाई, 5 एकड़ में बसी दो अवैध कॉलोनियों को तोड़ा

punjabkesari.in Friday, Mar 15, 2024 - 09:16 PM (IST)

इंद्री(मैनपाल): जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार को 5 एकड़ में बसी दो अवैध कॉलोनियों में कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान टीम ने कईं डीपीसी व सड़कों को ध्वस्त कर दिया गया। सर्वप्रथम डीटीपी ओमप्रकाश अपनी टीम के साथ इंद्री लाडवा रोड पर 4 एकड़ में कटी अवैध कॉलोनी में पहुंचे और डीपीसी को ध्वस्त किया। इसके बाद डीटीपी मुरादगढ़ रोड़ पर करीब 1 एकड़ में कटी अवैध कॉलोनी में पहुंचे ओर डीपीसी व सड़कों को ध्वस्त किया। 

डीटीपी ओमप्रकाश ने कहा कि इंद्री लाडवा रोड पर 4 एकड़ में कटी अवैध कॉलोनी में पहुंचे और डीपीसी को ध्वस्त किया। इसके बाद डीटीपी मुरादगढ़ रोड पर करीब 1 एकड़ में कटी अवैध कॉलोनी में पहुंचे और डीपीसी व सड़कों को ध्वस्त किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनी काटने वालों के खिलाफ कड़ी करवाईकी जाएगी। इसके अलावा आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे अवैध कॉलोनियों में प्लॉट ना खरीदें, केवल सरकार की ओर से अप्रूव्ड की गई कॉलोनियों में ही प्लॉट खरीदें।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Recommended News

Related News

static