अतिक्रमणकारियों के आगे हाथ जोड़ने निकले बाठ
punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 03:50 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव को अतिक्रमण मुक्त करने के अभियान को जोर शोर से चला रहे जीएमडीए के डीटीपी आर एस बाठ आज सुबह शहर में तो निकले, लेकिन किसी भी अतिक्रमणकारी का सामान नहीं तोड़ा। न तो उनकी टीम ने किसी अतिक्रमणकारी का सामान जब्त किया और न ही उन्हें भगाया। आज हाथ जोड़कर नोडल अधिकारी डीटीपी आर एस बाठ ने अतिक्रमणकारियों को समझाया। आज सुबह वह महावीर चौक पर स्थित जैन मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने अतिक्रमणकरने वाले लोगों को समझाया और कहा कि वह नहीं चाहते कि किसी का भी नुकसान हो। उन्होंने अतिक्रमण कर सरकारी जमीन पर दुकान सजाए बैठे लोगों काे कहा कि वह अपनी दुकान को पीछे की तरफ कर लें ताकि न तो ट्रैफिक बाधित हो और न ही पैदल चलने वालों को परेशानी हो।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
बाठ ने कहा कि अतिक्रमण को लेकर ग्रीवेंस कमेटी में भी शिकायतें आई थी जिस पर आज वह महावीर चौक पर निरीक्षण करने आए हैं। यहां न केवल दुकानदारों ने बल्कि कुछ ऑटो वालों ने भी कब्जा किया हुआ है। ऐसे में आज उन्हें समझाते हुए अतिक्रमण हटाने को कहा है। 24 घंटे का समय दिया गया है। इसके बाद भी अगर अतिक्रमण को नहीं हटाया जाता तो वह फिर पीला पंजा लेकर कार्रवाई करने यहां पहुंच जाएंगे।
नोडल अधिकारी आर एस बाठ ने कहा कि शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए हम सभी को जिम्मेदारी लेनी होगी। अतिक्रमण करने वालों को पहले समझाया जा रहा है। समझाने के बाद भी अगर वह अतिक्रमण को नहीं हटाते तो वह कार्रवाई करने को विवश हो जाएंगे।