आपने भी फ्लैट में किया है ये काम तो सावधान, हो सकती है सीलिंग कार्रवाई

punjabkesari.in Friday, Jan 30, 2026 - 10:26 PM (IST)

गुड़गांव,(ब्यूरो): अगर आप भी बिल्डर सोसाइटी में रहते हो और आपने भी अपने फ्लैट में कुछ बदलाव किया है तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि जिला नगर योजनाकार विभाग आपके फ्लैट को सील कर दे। डीटीपी विभाग ने आज सेक्टर-102 के Oysters M2K adani सोसाइटी के एक फ्लैट को सील किया है। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें। 

 

डीटीपी अमित मधोलिया के मुताबिक, फ्लैट नंबर B-1002 को विभाग की तरफ से सील किया गया है। उन्हें सूचना मिली थी कि फ्लैट मालिक द्वारा इस फ्लैट का रेनोवेशन कराया जा रहा था। इस दौरान उसने फ्लैट में काफी बदलाव कर दिया। इसमें कमरों की दीवार तोड़ दी। इससे सोसाइटी में रहने वाले अन्य लोगों की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो गया। 

 

उन्होंने बताया कि जब टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि फ्लैट मालिक ने स्टोर रूम और किचन की दीवार को तोड़कर एक बड़ा हॉल कमरा बना दिया है। इसके अलावा यहां लगी टाइल, पत्थर को तोड़ दिया गया है। इसके अलावा भी उन्हें फ्लैट में कई बदलाव देखने को मिले। जांच के दौरान पाया गया कि फ्लैट मालिक ने इस कार्य के लिए विभाग की तरफ से कोई अनुमति नहीं ली थी। इस पर विभाग ने संज्ञान लेते हुए फ्लैट को सील कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static