मुहिम की जांच करने सदर बाजार पहुंचे डीटीपी, मचा हड़कंप
punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2024 - 10:10 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): सदर बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए चलाई जा रही मुहिम की जांच करने के लिए आज डीटीपी आर एस बाठी अचानक ही सदर बाजार पहुंच गए। सदर बाजार आने से पहले डीटीपी ने सुबह ही बाजार की वीडियोग्राफी करा ली और जब वह जांच करने पहुंचे तो केवल उन दुकानदारों का थोड़ा बहुत सामान जब्त किया जिन्हें पहले चेतावनी दी गई थी। इसके अलावा उन्होंने गुरुद्वारे के सामने बनी सब्जी मंडी का रुख कर लिया और यहां अतिक्रमण कर बैठे दुकानदारों को चेतावनी दी। इसके साथ ही कुछ दुकानों के आगे लगे शेड को भी हटवाया गया। उन्होंने साफ कर दिया कि 20 साल से चली आ रही अतिक्रमण की परंपरा को अब पूरी तरह से तोड़ दिया जाएगा और शहर को अतिक्रमण मुक्त कर सुंदर बनाया जाएगा।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
डीटीपी की मानें तो वह अब बाजार में रोजाना ही मॉनिटरिंग करेंगे। रोजाना ही सदर बाजार व आसपास की एक से दो गलियों को ही चेक करने पहुंचेंगे और मैनुअल तरीके से जांच करते हुए बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने पर जोर देंगे। यहां ग्राहकों को हो रही परेशानी का समाधान भी कराया जाएगा और सदर बाजार को गुड़गांव ही नहीं बल्कि पूरे देश का नंबर वन बाजार बनाने पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने अतिक्रमणकारियों को कड़े लहजे में भी कहा कि वह अपनी अतिक्रमण की आदत को सुधार लें अन्यथा वह सख्त एक्शन लेने को भी विवश हो जाएंगे।
फिल्हाल बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए चली आ रही मुहिम की लोग सराहना कर रहे हैं। लोगों की मानें तो बाजार में पहले पैदल चलने की भी जगह नहीं होती थी। ऐसे में उन्होंने सदर बाजार का रुख करना भी छोड़ दिया था, लेकिन जिस तरह से बाजार को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है उससे एक बार फिर सदर बाजार ग्राहकों से भर जाएगा।