पत्नी ने पति का सुला दिया मौत की नींद, इलाके में फैली सनसनी... पुलिस कर रही मामले की जांच
punjabkesari.in Tuesday, Jan 06, 2026 - 01:38 PM (IST)
सोनीपत(सन्नी मलिक ): हरियाणा के सोनीपत में आपराधिक वारदातों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। आज भी सोनीपत के कामी रोड पर स्थित आशीर्वाद गार्डन में चौकीदार की हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी। चौकीदार रामकिशन की हत्या उसकी ही पत्नी द्वारा गला दबा कर की गई है। वारदात की सूचना मिलने बाद सोनीपत सिविल लाइन थाना पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की गंभीरता से जांच में जुट गए।
पिछले एक साल से कर रहा था नौकरी
मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव ककाना का रहने वाला रामकिशन पिछले एक साल से कामी रोड पर स्थित आशीर्वाद गार्डन में पिछले एक साल से चौकीदारी का काम करता था >उसका पूरा परिवार उसके साथ यही रहता था लेकिन उसकी पत्नी और उसके बीच में कहासुनी काफी लंबे समय से चली आ रही थी ।
आज देर रात उसकी पत्नी ने उसका गला दबा कर उसको मौत की नींद सुला दिया। जैसे ही सोनीपत पुलिस के पास इसकी सूचना पहुंची तो उसकी पत्नी मौके से फरार मिली और एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और हत्या के साक्ष्य जुटाए गए, सोनीपत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया अब पोस्टमार्टम के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
इस मामले की जानकारी देते हुए एसीपी अमित धनखड़ ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि कामी रोड पर स्थित आशीर्वाद गार्डन में चौकीदार रामकिशन निवासी ककाना की हत्या उसकी पत्नी ने ही आपसी कहासनी में की है। अभी मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।