हरियाणा के इस जिले में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी शून्य, वाहनों की रफ्तार पर पड़ रहा असर
punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2025 - 10:43 AM (IST)
अंबाला(अमन): अंबाला में आज एक बार फिर से अंबाला में घना कोहरा छा गया। घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी हुई बहुत रही जिसकी वजह से वाहनों की रफ्तार पर असर पड़ा। घने कोहरे के कारणों वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लागतार पड़ रही धुंध और पश्चिम से चल रही बर्फीली हवाओं के चलते तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है जिसकी वजह से ठंड भी काफी बढ़ गई।
पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी हो रहा है। पश्चिम से चल रही बर्फीली हवाओं के चलते तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है तो वहीं तापमान कम होने से ठंड भी बढ़ती जा रही है। अंबाला में अचानक फिर से घना कोहरा छा गया ऐसा लग रहा था मानो चारों और धुंध की सफेद चादर बिछ गई हो। घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी शून्य के बराबर हो गई जिससे वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई। वाहन चालकों को वाहन चलाने में काफी दिक्कतों का सामान करना पड़ रहा है क्योंकि आगे रास्ता देख पाना मुश्किल हो रहा है। वहीं कड़ाके की ठंड का असर सैर करने वाले लोगों पर भी पड़ रहा है। सैर करने आय लोगों का कहना है कि अंबाला शिमला से भी ठंडा हो गया है। हालांकि लगातार पड़ रही धुंध के कारण किसानों के चेहरे खिले हुए है क्योंकि धुंध फसलों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।