Kaithal में धुंध के कारण 2 ट्रकों की टक्कर,एक ड्राइवर की मौत...दूसरा ट्रक को छोड़कर भागा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2024 - 03:09 PM (IST)

कैथल  (जयपाल रसूलपुर): कैथल में सुबह घनी धुंध के कारण दो बड़े ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दौरान एक ट्रक ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई तथा दूसरा ड्राइवर अपना ट्रक वही छोड़कर भाग गया।मृतक की पहचान 28 वर्षीय धर्मेन्द्र सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी कंडियाल जिला संगरूर पंजाब के रूप में हुई है।

मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक धर्मेंद्र ने कल यमुनानगर से अपने ट्रक में रेत भरकर लाया था,जिसे वह पंजाब लेकर जा रहा था। सुबह करीब 7 बजे वह कैथल से संगतपुरा रोड पर स्थित पाड़ला गांव के पास एक ढाबे पर चाय पीने के लिए रुका हुआ था। जब वह चाय पीकर अपने ट्रक में बैठा तो तभी पंजाब की तरफ आ रहे ट्रक  ने कट मारा जो अनियंत्रित होकर ढाबे के पास खड़े धर्मेंद्र के ट्रक के ऊपर पलट गया, जिसमें धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।  

इसके बाद आरोपी ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को सूचित किया।  बाद में मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल लाया गया।पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

परिजनों ने बताया कि मृतक धर्मेंद्र के परिवार में इसके मां बाप के अलावा पत्नी व दो बच्चे है, जिनमें एक 11 वर्षीय लड़की और एक 8 साल का लड़का है। धर्मेंद्र ही अपने परिवार का कमाने वाला था जिसकी मृत्यु होने के बाद अब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static