पुरानी रंजिश के चलते हमलावरों ने युवक पर किया हमला, बचाने आए चाचा पर भी किया वार
punjabkesari.in Friday, Jan 27, 2023 - 12:36 PM (IST)

हिसार : हिसार जिले में मिल गेट एरिया में कई लड़कों ने छात्र पर हमला कर दिया। इस दौरान वहां से गुजर रहे छात्र के चाचा ने भतीजे को बचाने का प्रयास किया तो हमलावरों ने चाचा को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि छात्र की हमलावरों से करीब डेढ़ साल पहले मामूली कहासुनी हुई थी, जिसका बदला लेने के लिए छात्र को घर से दूर बुलाया और उस पर हमला कर दिया।
वहीं घायल प्रमोद ने बताया कि वह मिल गेट के पास शिव नगर में रहता है। उसकी दूध की डेयरी है। वह दूध देने के लिए शिव नगर में ही ललित कन्फैक्शनरी के पास पहुंचा तो उसके भतीजे विनय के साथ कई लड़के मारपीट कर रहे थे। जैसे ही भतीजा विनय को छुडवाना चाहा तो हमलावरों ने उस पर भी हमला कर दिया। पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान पर राहुल अंकित अनिल सहित कई लड़कों पर मामला दर्ज कर लिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)