गांव में शराब का ठेका खुलने से ग्रामीणों में काफी रोष, प्रदर्शन करते हुए कि हटाने की मांग

punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2023 - 07:51 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश भट्ट): फतेहाबाद के गांव भूथनकलां में आबादी के पास ही शराब का ठेका खुलने पर लोगों में काफी रोष है। आज भारी संख्या में ग्रामीणों ने ठेके के बाहर इकट्ठे होकर जमकर नारेबाजी की। साथ ही उन्होंने ठेके को जल्द हटाने के लिए मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो वह धरने पर बैठ जाएंगे।  

PunjabKesari

 

शिकायत के बावजूद भी गांव में खोल दिया गया ठेका

ग्रामीणों ने बताया कि पहले यह ठेका कहीं और था, लेकिन अब इसे झलनिया रोड पर रिहायशी बस्ती के पास ही बदल दिया गया है। यहां पर 2 दर्जन के आस-पास घर हैं। उन्होंने कहा कि ठेका खुलने पर यहां सुबह शाम गलत प्रवृत्ति के लोग आएंगे और हंगामा करेंगे। उन्होंने ठेका खुलने से पहले ही आबकारी विभाग व पुलिस को लिखित में इस ठेके को यहां न खुलने की गुहार लगाई थी।  इसके बावजूद यहां ठेका खोल दिया गया। महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि बस्ती के लोग दिहाड़ी मजदूरी के लिए बाहर चले जाते हैं। ठेका खुलने के बाद उन्हें बहू बेटियों की चिंता रहेगी। इसलिए हटाने की मांग की जा रही है। ताकि आस-पास के लोग सुरक्षित रह सकें।  

            (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static