गांव बापोड़ा के प्राथमिक स्कूल की हुई दुर्दशा, छत के लैंटर में हुआ छेद
punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2019 - 02:56 PM (IST)

भिवानी (अशोक भारद्वाज): भिवानी जिला के गांव बापोड़ा का प्राथमिक स्कूल जर्जर अवस्था में है। बरसात के मौसम में बरामदे व कमरों की छतों पर चढ़ाई गई सीमेंट की परत भुरभुरा कर गिर रही है। जिसके चलते स्कूल के बच्चों को गंभीर चोट आने का अंदेशा हैं। बरसात के मौसम में दुर्घटना होने का अंदेशा काफी बढ़ जाता है। स्कूल के बरामदे में एक जगह तो लैंटर में ही सुराग हो गया तथा अध्यापकों की मेज व कुर्सियों पर लैंटर आन पड़ा।
गांव के निवासी नरेश कुमार ने बताया कि स्कूल की जर्जर अवस्था को लेकर उच्च अधिकारियों को लिखकर भेजा गया है। इसके साथ ही अब गांव के बच्चों में भी भय बना हुआ है कि कहीं अबकी बार लैंटर उनके सिर पर न आन पड़े। इसीलिए कुछ परिजन बच्चों को स्कूल भेजने से भी गुरेज करने लगे है। उन्होंने कहा कि स्कूल में नमी के कारण कुछ जगहों पर करंट आने की भी शिकायत मिली है। ऐसे में उनकी प्रशासन से गुहार है कि वे इस स्कूल की दुर्दशा पर ध्यान दें, ताकि भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना होने से बच सकें।