इनेलो और JJP के एक होने के लिए दुष्यंत चौटाला ने चाचा अभय के सामने रखी यह शर्त

punjabkesari.in Monday, Nov 21, 2022 - 10:17 PM (IST)

यमुनानगर(सुमित): परिवार में फूट पड़ने के बाद इनेलो से अलग होकर जजपा का गठन करने के बाद से ही चौटाला परिवार के दोनों बेटों की राह अलग हो गई थी। वहीं अब इस बात को लेकर भी चर्चा है कि क्या कभी इनेलो और जेजेपी एक साथ एक मंच पर दिखाई देंगे। इसे लेकर कई तरह के कयास भी लगाए जाते हैं। इस बीच डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दोनों पार्टियों के एक होने को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यदि इनेलो वाले जजपा की सदस्यता ग्रहण कर लें तो दोनों पार्टियां एक हो सकती हैं।

 

दरअसल उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सोमवार को यमुनानगर में चिरायु स्कीम के तहत लाभार्थी परिवारों को आयुष्मान कार्ड वितरित करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए इनेलो और जजपा के एक होने को लेकर बड़ी बात कही। चाचा अभय चौटाला के सामने जजपा की सदस्यता ग्रहण करने की शर्त रख दी। डिप्टी सीएम को पत्रकारों ने सवाल पूछा कि क्या कभी इनेलो और जजपा एक मंच पर साथ आएंगे। इस सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम ने कहा कि ऐसा हो तो सकता है, बशर्ते इनेलो वाले जजपा में शामिल हो जाएं। बता दें कि इनेलो और जजपा नेताओं के बीच लगातार बयानबाजी देखने को मिलती है। अब देखने वाली बात होगी कि भतीजे दुष्यंत चौटाला के इस बयान के बाद चाचा अभय चौटाला की क्या प्रतिक्रिया सामने आती है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static