हरियाणा बीजेपी प्रभारी के बयान पर दुष्यन्त ने दिया करारा जवाब, कहा…किसी को वहम है, तो निकाल दे
punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2023 - 09:34 AM (IST)

कैथल(जयपाल ): हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला अपने शहरी सम्पर्क अभियान के तहत कैथल के हिंदू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। यहां उन्होंने बीजेपी प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देव द्वारा उचाना विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी द्वारा चुनाव लड़ने की बात का जोरदार रिप्लाई दिया।
दुष्यंत चौटाला ने स्पष्ट करते हुए कहा कि उचाना मेरी कर्मभूमि है और वे वहीं से चुनाव लडेंगे। किसी को वहम है, तो निकाल दे। यहां पर सबसे बड़े मार्जिन से जीतकर मैं हिसार लोकसभा क्षेत्र से सांसद बना था। उन्होंने कहा कि आज विधानसभा में हैंं तो इस विधानसभा के इतिहास में सबसे अधिक मार्जिन से जीते हैं, आगे भी यहीं से चुनाव लड़ेंगे।
डिप्टी सीएम ने कहा कि कौन कहां से, किस अनुपात में, किस चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेगा, इस बात का फैसला चुनाव की घोषणा के बाद होगा। बता दें कि हरियाणा बीजेपी प्रभारी बिप्लब कुमार देव ने अपने उचाना दौरें पर कहा था कि उचाना हल्के से इस बार बीजेपी प्रत्याशी प्रेमलता ही चुनाव मैदान में होगी और उनकी जीत के लिए कार्यकर्ता अपनी तैयारियां अभी से शुरू कर दें।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर नए सर्वेक्षण में खुलासा, बाइडेन लोकप्रियता मामले में ट्रंप से 10 अंक पिछड़े

Parivartini Ekadashi: आज करें ये उपाय, श्री हरि की कृपा से खुशियां खटखटाएंगी आपका द्वार

Pitru Paksha 2023 | इस दिन से हो रही है पितृपक्ष की शुरुआत, जानें तर्पण विधि

CM आवास में आयोजित बैठक में नीतीश कुमार का बड़ा फैसला, JDU के विधानसभा प्रभारियों की टीम को किया भंग