रेवाड़ी के निजी स्कूल में शिक्षक की बर्बरता, क्लास में सवाल का जवाब न देने पर छात्र को बुरी तरह पीटा

punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 01:17 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी जिले के एक निजी स्कूल में शिक्षक द्वारा नौवीं कक्षा के छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। छात्र का आरोप है कि बायोलॉजी के अध्यापक ने क्लास में सवाल का जवाब न दे पाने पर उसे बेरहमी से डंडे से पीटा। पिटाई इतनी कठोर थी कि छात्र दर्द से तड़प उठा।

छात्र के अनुसार स्कूल में ही दर्द असहनीय होने लगा तो अध्यापक उसे गोपाल देव चौक के पास एक निजी डॉक्टर के पास ले गए और दवा दिलाई। लेकिन घर आने के बाद दर्द और बढ़ गया, जिसके बाद परिजन देर शाम बच्चे को ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे।

प्रिंसिपल ने दी सफाई

स्कूल प्रिंसिपल नवदीप लांबा का कहना है कि बायोलॉजी शिक्षक ने बच्चे को कुछ सवाल याद करने को कहा था। “बच्चे ने सुनाया नहीं होगा, इसलिए एक डंडा मार दिया होगा। बच्चे ने पतले कपड़े पहने थे, इसलिए हो सकता है कि डंडा तेज लग गया हो। प्रिंसिपल के अनुसार बच्चा ठंड से कांप रहा था, इसलिए उसे धूप में खड़ा किया गया और बाद में डॉक्टर को दिखाकर वापस लाया गया। उन्होंने दावा किया कि परिजनों से बातचीत हो गई है और मामला शांत हो गया है। प्रिंसिपल ने यह भी बताया कि एक साल पहले ही इस परिवार से चार बच्चों ने स्कूल में दाखिला लिया है।

परिजन बोले- बच्चे पर बरसाए कई डंडे

वहीं परिजनों का आरोप है कि शिक्षक ने बच्चे की कमर, पीठ और पीछे कई बार डंडे बरसाए, जिससे गहरे नीले-काले निशान पड़ गए हैं। बच्चा चलने और बैठने में भी परेशानी महसूस कर रहा है। परिजन आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं। परिजनों ने घटना की शिकायत स्कूल प्रशासन को दी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। पुलिस का कहना है कि यदि लिखित शिकायत मिलती है, तो तुरंत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static