ओमप्रकाश चौटाला बोले- फोर्ब्स की टॉप-20 सूची में दुष्यंत का नाम आने से नहीं है खुशी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2020 - 11:07 AM (IST)

रोहतक (संजीव): दुष्यंत जब सबसे कम उम्र का सांसद बना था तो बहुत खुशी हुई थी क्योंकि मेरी पार्टी के कार्यकत्र्ताओं ने तन, मन और धन से उसकी मदद की थी लेकिन फोर्ब्स मैगजीन द्वारा दुनिया के टॉप-20 लोगों में उसे शामिल करने पर आज मुझे जरा भी खुशी महसूस नहीं हो रही है।

यह कहना है कि इनैलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला का। रोहतक में सोमवार को प्रैस वार्ता के दौरान उन्होंने प्रदेश के डिप्टी सी.एम. दुष्यंत चौटाला के बारे में कहा कि अब दुष्यंत के फोब्र्स की टॉप-20 सूची में शामिल होने पर मुझे निराशा होती है क्योंकि अब दुष्यंत मुझे व देवीलाल को दादा नहीं मानता, जबकि गौतम को अपना दादा मानता है।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी ने नारनौंद से रामकुमार गौतम को चुनाव में उतारा था। इस दौरान रैलियों में दुष्यंत चौटाला रामकुमार गौतम को दादा कहकर संबोधित करते थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static