दुष्यंत ने दादा से किया तीखा सवाल- अगर मुझमें कमी थी तो 20 MLA वाली पार्टी एक पर क्यों सिमटी?

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2020 - 09:14 PM (IST)

पानीपत (सचिन): हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अपने दादा ओमप्रकाश चौटाला के बयानों पर पलटवार करते हुए तीखे सवाल दाग दिए हैं। दुष्यंत ने कहा कि अगर मुझमें कमी थी तो इनेलो पार्टी जो बीती विधानसभा में 20 विधायक वाली थी, वह इस बार एक विधायक पर क्यों आ टिकी है? हालांकि यह सवाल दाग कर दुष्यंत ने यह भी कहा कि ओमप्रकाश चौटाला मुझसे बड़ें हैं अच्छा होगा कि उनसे जुड़े सवाल न पूछे जाएं।

14 दिनों की फरलो पर आए पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने बीते दिन एक बयान में कहा था कि दुष्यंत चौटाला चर्चा करने योग्य व्यक्ति नहीं है, लेकिन फिर भी दुष्यन्त को खुद ही अपने आपको टटोलना चाहिए कि उन्हें इनेलो से आखिर क्यों निकाला गया?

इस बयान के सवाल पर आज पानीपत में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यदि मुझमें कमी थी तो हरियाणा की जनता ने 18 लाख वोट देकर दस विधायक कैसे जिता दिए? और उनकी पार्टी जो बीस विधायकों की थी वो एक विधायक पर कैसे आकर सिमटी?

बता दें कि पानीपत में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला निजी हॉस्पिटल द्वारा कैंसर यूनिट की शुरुआत करने पहुंचेे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static