जेजेपी के पूरे किए वादों का श्रेय ना ले भाजपा, 2019 से पहले क्यों नहीं दिया महिलाओं और बीसीए को आरक्षणः दुष्यंत चौटाला

punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2024 - 10:00 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्र शेखर धऱणी) हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि आज भाजपा के नेता जेजेपी के पूरे हुए वादा का श्रेय लेने में लगे हुए है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह पंचायती राज संस्थाओं में बीसीए वर्ग को आठ प्रतिशत आरक्षण देने को भाजपा की देन बता रहे है लेकिन यह जेजेपी का प्रमुख वादा था, जिसे जेजेपी ने सरकार में हिस्सेदारी के दौरान पूरा करवाया। इतना ही नहीं महिलाओं को भी पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत आरक्षण देना भी जेजेपी का वादा था और ऐसे अनेक जनहित के वादों को जेजेपी ने पूरा करके दिखाया था। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर भाजपा ऐसे जनहितैषी कार्य करवाने की सोच रखती तो वे पांच साल पहले अपने कार्याकाल में करवा कर दिखाती।  दुष्यंत चौटाला मंगलवार को नूंह और रेवाड़ी में पत्रकारों से रूबरू है।

पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में जनता मौजूदा भाजपा सरकार से परेशान है और जनता प्रदेश में बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि सीएम नायब सैनी के यू-टर्न फैसलों का जनता वोट की चोट से जवाब देगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सीएम आज सिर्फ घोषणाएं करने तक ही सीमित है और पूर्व गठबंधन सरकार द्वारा करवाए गए विकास कार्यों को बदलकर क्रेडिट लेने का काम कर रहे है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जनता भाजपा सरकार की चुनावी घोषणाओं को अच्छे से समझ रही है।  एक सवाल के जवाब में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार से हिसाब मांगने के साथ-साथ अपने कार्यकाल का भी हिसाब रखे कि कैसे उन्होंने किसानों को लूटने का काम किया। 

इससे पहले जेजेपी कार्यकार्ता सम्मेलनों को संबोधित करते हुए जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूती व आगामी विधानसभा चुनाव के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अजय चौटाला ने कहा कि विरोधियों के दुष्प्रचार के कारण जेजेपी को लोकसभा चुनाव में नुकसान पहुंचा लेकिन अब जेजेपी कार्यकर्ता फील्ड में उतरकर जनसंपर्क करेंगे और विरोधियों के दुष्प्रचार का जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि  जेजेपी द्वारा करवाए गए विकास कार्यों का प्रसार-प्रचार किया जाएगा ताकि जनता को पता चले कि कौन उनके हित के लिए काम कर रहा है और कौन उन्हें गुमराह कर रहा है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static