मां के लिए पसीजा बेटे का दिल, नैना की इस मांग पर दुष्यंत ने की बड़ी घोषणा
punjabkesari.in Tuesday, Aug 29, 2023 - 06:13 PM (IST)

चंडीगढ़ः हरियाणा सरकार ने लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। विधानसभा में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दक्षिणी हरियाणा में 100 फिट से अधिक गहराई वाले ट्यूबवेल से सोलर की अनिवार्यता को खत्म करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अब बिजली से ट्यूबवेल चल सकेंगे। वर्षों से ट्यूबवेल के कनेक्शन के लिए बिजली विभाग का चक्कर लगा रहे किसानों के लिए सरकार ने बड़ी राहत दी है। सरकार ने इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।
दक्षिणी हरियाणा के किसानों के लिए बड़ा फैसला:
— Dushyant Chautala (@Dchautala) August 29, 2023
100 फीट से गहरे tubewell के लिए सोलर पॉवर की बाध्यता को ख़त्म कर दिया गया है। अब किसानों को tubewell के लिए बिजली के नये कनेक्शन दिए जा सकेंगे। प्रदेश सरकार ने Notification जारी कर दिया है।
बाढ़डा से विधायक श्रीमति @nainachautala जी… pic.twitter.com/SKLjrAyq81
गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन बाढ़डा विधायक नैना सिंह चौटाला ने विधानसभा में ट्यूबवेल कनेक्शन देने की मांग उठाई थी। नैना चौटाला ने अपने चचेरे ससुर रंजीत चौटाला से सदन में कहा था कि मैं तो आपकी बहू हूं...ये तो आपको करना ही पड़ेगा। इस सदन ठहाकों से गूंज उठा था। इसपर बिजली मंत्री ने ये अगर फीलींग्स और सेंटिमेंट का मामला होता तो हम घर पर ही चर्चा कर लेते। आप कनेक्शन के लिए आवेदन बिजली कार्यालय में कीजिए, सब कुछ ठीक रहा तो आपको कनेक्शन दिया जाएगा। अब दुष्यंत चौटाला ने मांग पूरी कर दी है।
विधानसभा सत्र में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की घोषणा के बाद सरकार दक्षिण हरियाणा के गांव-गांव में सर्वे कराएगी। इस दौरान वाटर लेवल की जांच की जाएगी। इसके बाद 100 मीटर से गहरे जलस्तर वाले गांवों के किसानों को बिजली आधारित ट्यूबवेल कनेक्शन दिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)