राहुल गांधी पर दुष्यंत का बड़ा हमला, बोले- कृषि के पहले अक्षर ''क'' के बारे में भी ज्ञान नहीं

punjabkesari.in Sunday, Oct 04, 2020 - 09:05 PM (IST)

सिरसा (सतनाम): हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कृषि से जुड़े कानूनों का विरोध करने पर राहुल गांधी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को कृषि शब्द के पहले अक्षर क के बारे में भी ज्ञान नहीं है। पंजाब और हरियाणा के दौरे पर आ रहे राहुल गांधी को केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीन कृषि कानूनों के बारे में भी पूरी जानकारी नहीं है। दुष्यंत ने कहा कि चार दिन से पूरे राज्य में नॉन एमसीपी की धान की किस्म 1509 आज 2100 रूपए प्रति क्विंटल बिक रही है, जबकि कॉटन भी अच्छे दाम पर बिक रहा है। विपक्ष की ओर से इस मसले पर राजनीति की जा रही है। 

दुष्यंत चौटाला आज सिरसा स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश और केरल की तर्ज पर हरियाणा में भी महिलाओं का सशक्तिकरण किया जाएगा। सभी गांवों में महिला स्वयं सहायता समूह बनाए जाएंगे। हिसार में महिला स्वयं सहायता समूह की पहल कामयाब रही और महिलाओं ने अनेक तरह के उत्पाद बनाकर आर्थिक स्वावलम्बन की ओर कदम बढ़ाए। उन्होंने कहा कि न केवल ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. बल्कि इसके साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उनकी प्रतिभाओं को नई पहचान व उड़ान दिलवाई जाएगी। 

इसके लिए सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ी महिलाओं को प्रदेश में लगने वाले अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले के माध्यम से अपना हुनर दिखाने का सुनहरा अवसर मिलेगा। उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि शहरों के साथ-साथ गांवों में भी महिलाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध हों, ताकि महिलाओं की आमदनी बढ़े। 

इसके लिए उन्होंने प्रदेशभर के गांवों में जहां सेल्फ हेल्प ग्रुप (स्वयं सहायता समूह) का गठन हो चुका है, उन्हें एक्टिव करने तथा जिन-जिन गांवों में अभी सेल्फ हेल्प ग्रुप का गठन नहीं हुआ है वहां जल्द स्वयं सहायता समूह बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि नारनौंद, बरवाला, हिसार-1 में 12 हजार से अधिक महिलाएं स्वयं सहायता समूह के माध्यम जुड़कर मास्क,  मसाले, बाजरे के लड्डू, सॉफ्ट ट्वाय, आचार आदि अन्य उत्पाद तैयार करके अच्छी-खासी कमाई कर रही हैं।

दुष्यंत चौटाला ने बरोदा उपचुनाव के बारे में कहा कि दोनों ही संगठनों का समन्वय लगातार जारी है। जल्द ही अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा बरोदा उपचुनाव में सीएम मनोहर लाल को उनके सामने चुनाव लड़ने की चुनौती देने के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने पलटवार करते हुए कहा कि पहले हुड्डा इस्तीफा तो दे बोलना बहुत आसान है। इशारों ही इशारों में दुष्यंत चौटाला ने अभय चौटाला पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सिरसा के लोग बहुत कुछ बोल रहे है उन्हें भी बरोदा उपचुनाव में भेजो।

6 अक्तूबर को किसानों की ओर से उनके आवास को घेरने संबंधी प्रश्न पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि किसानों के लिए उनके दरवाजे हर समय खुले हैं। वे स्वयं किसान हैं और वे किसानों के हर सवाल का जवाब देने को तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी रबी सीजन की गेहूं की फसल पर केंद्र सरकार ने 50 रूपए प्रति क्विंटल का बोनस देकर यह जाहिर कर दिया है कि किसानों की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Recommended News

Related News

static