रोहतक से बड़ी खबर, दीपेंद्र हुड्डा से मिलने उनके निवास पर पहुंचे दुष्यंत चौटाला

punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 06:10 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : हरियाणा की सियासत में बड़ी खबर सामने आई है। आज रोहतक में जेजेपी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला आज दीपेंद्र सिंह हुड्डा से मिलने अचानक उनके निवास स्थान मातूराम भवन पहुंचे। बताया जा रहा है कि दुष्यंत चौटाला पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह की भाभी के निधन पर दुख प्रकट करने पहुंचे हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला अचानक शाम को शहीद लोकेंद्र सिंधु के घर शोक व्यक्त करने पहुंचे। उसी समय रोहतक से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी वहां मौजूद थे। दोनों नेता साथ में बैठे और कुछ देर बातचीत भी हुई। इसके बाद दीपेंद्र हुड्डा वहां से रवाना हुए, तो दुष्यंत चौटाला भी उनके पीछे-पीछे डी-पार्क स्थित मातूराम भवन पहुंचे।

PunjabKesari

PunjabKesari

वहां दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में लगभग 15 मिनट तक मुलाकात चली। हालांकि, बातचीत में क्या हुआ, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। इस मुलाकात के बाद सियासी हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं और इसे आगामी राजनीतिक समीकरणों से जोड़कर देखा जा रहा है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static