लोन का ब्याज कम दिया तो युवक को बेरहमी से पीटा
punjabkesari.in Thursday, Jun 02, 2022 - 01:22 PM (IST)

गुड़गांव, (पवन कुमार सेठी) : लोन का ब्याज कम देना ई-कॉमर्स कंपनी के कर्मचारी को भारी पड़ गया। लोन देने वाले युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। आरोपी ने उसे बात करने के बहाने बुधवार रात को घर के बाहर बुलाया था। सेक्टर-14 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, राजीव नगर निवासी राहुल सिंह ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन में काम करता है। पिछले दिनों आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उसने शीतला कॉलोनी निवासी ललित व अश्वनी से ब्याज पर 20 हजार रुपए लिए थे। राहुल ने बताया कि ब्याज अधिक होने के कारण उसने ब्याज समेत यह राशि उन्हें वापस कर दी, लेकिन दोनों को राशि पर दिया गया ब्याज कम लग रहा था। इसको लेकर वह बहस भी करने लगे। आरोप है कि बुधवार रात करीब एक बजे ललित ने उसे फोन करके घर के बाहर बुलाया। ललित के साथ अश्विनी व एक अन्य युवक भी था जिन्होंने मिलकर उसे बेरहमी से पीटा। घटना में घायल होने के बाद उसने इसकी सूचना सेक्टर-14 थाना पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)