सोनीपत में ई-रिक्शा चालक की तेजधार हथियार से हत्या, जल्द बनने वाला था पिता, इलाके में सनसनी

punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 05:40 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत जिले के गांव देवडू रोड पर एक दर्दनाक वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। दरअसल अज्ञात हमलावरों ने ई-रिक्शा चालक राजेंद्र की तेजधार हथियारों से बेरहमी से हत्या कर दी। घटना शराब के ठेके के पास की है, जहां राजेंद्र अपने रिक्शे में सवारियों को लेकर जा रहा था।

जानकारी के अनुसार, रास्ते में 4-5 युवकों ने राजेंद्र को रोक कर अचानक हमला कर दिया। हमलावरों ने न केवल राजेंद्र बल्कि उसके रिक्शे में बैठी सवारियों को भी पीटा। गंभीर रूप से घायल राजेंद्र को परिजन तुरंत सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

PunjabKesari

मृतक बनने वाला था पिता

घटना के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आरोपी युवकों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है। परिजनों ने बताया कि मृतक की पत्नी पल्लवी गर्भवती है और जल्द ही उनके पहले बच्चे का जन्म होने वाला था, लेकिन इस घटना ने उनका हंसता-खेलता परिवार उजाड़ दिया।

पुलिस मामले की जांच कर रही है- पुलिस

थाना सेक्टर-27 के पुलिस प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के भाई की शिकायत पर दिलशाद और उसके साथियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static