Earthquak: हरियाणा में सुबह-सुबह आया भूकंप, डोल गई धरती

punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 07:35 AM (IST)

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में मंगलवार की सुबह जोरदार भूकंप आया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर 2.5 की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।बताया जा रहा है कि भूकंप के केंद्र की गहराई धरती से केवल 6 किलोमीटर भीतर थी। बता दें कि इन दिनों दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके खूब महसूस किए जा रहे हैं। दिल्ली से सटे हरियाणा और यूपी के जिलों में खूब धरती डोल रही है।

बता दें कि इससे पहले बीते 17 फरवरी को दिल्ली-एनसीआर में जोरदार भूकंप आया था. भूकंप की तीव्रता भले ही 4 थी, लेकिन इसका असर 7-8 जैसा हुआ। यह आवाज थी धरती के भीतर हुई वाइब्रेशन की। सुबह-सुबह लोगों ने गड़गड़ाहट की आवाज सुनी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static