विधानसभा चुनाव को लेकर EC की बैठक जारी, सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2019 - 11:29 AM (IST)

डेस्कः विधानसभा चुनाव को लेकर आज चुनाव आयोग के सीनियर डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर संदीप सक्सेना की मौजूदगी में चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक जारी है। इस दौरान  मुख्य निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों और हरियाणा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों  के साथ साथ सभी जिलों के डीसी और और एसपी भी मौजूद।

ये बैठक तीन चरणों में की जा रही है।  पहले चरण में हरियाणा निर्वाचन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हो रही है वहीं दूसरे चरण में जिला उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक अपने अपने जिला की तैयारियों पर रिपोर्ट देंगे। तीसरे व अंतिम चरण की बैठक जोकि शाम को होगी। इसमे हरियाणा की मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, गृहसचिव समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मंथन होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static