ED Raid In Panchkula: पंचकूला के दो अस्पतालों में ईडी की रेड, करोड़ों के शेयर किए जब्त

punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 01:18 PM (IST)

डेस्कः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हरियाणा के पंचकूला में स्थित अलकेमिस्ट और ओजस अस्पताल के शेयर जब्त किए हैं, जिनकी कुल कीमत 127.33 करोड़ रुपये बताई गई है। यह कार्रवाई धन शोधन और धोखाधड़ी के आरोपों के तहत की गई है।

जांच के तहत अलकेमिस्ट समूह

अलकेमिस्ट समूह, जो पूर्व राज्यसभा सांसद कंवर दीप सिंह के बेटे दीप सिंह के स्वामित्व में है, पर बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी और सार्वजनिक धन के दुरुपयोग के गंभीर आरोप हैं। ईडी की जांच में सामने आया है कि अलकेमिस्ट होल्डिंग्स लिमिटेड और अलकेमिस्ट टाउनशिप इंडिया लिमिटेड ने भ्रामक निवेश योजनाओं के माध्यम से निवेशकों से लगभग 1,848 करोड़ रुपये अवैध रूप से जमा किए।

शेयरों का स्वामित्व और संबंध

ईडी ने बताया कि अलकेमिस्ट अस्पताल के 40.94 प्रतिशत और ओजस अस्पताल के 37.24 प्रतिशत शेयर सोरस एग्रीटेक प्राइवेट लिमिटेड के पास हैं, जो कंवर दीप सिंह के बेटे करण दीप सिंह की कंपनी है।

गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई

इस मामले में कंवर दीप सिंह को 12 जनवरी 2021 को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद, 2 मार्च 2021 को दिल्ली स्थित विशेष न्यायालय में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अभियोजन शिकायत दर्ज की गई। 19 जुलाई 2024 को इस मामले में एक पूरक अभियोजन शिकायत भी दाखिल की गई। इसके अलावा, ईडी ने पांच अलग-अलग अस्थायी कुर्की आदेशों के तहत कुल 238.42 करोड़ रुपये मूल्य की चल और अचल संपत्तियों को भी जब्त किया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static