गोहाना में जेजेपी नेता की दो दुकानों पर ईडी ने की छापेमारी, घंटों से कई अधिकारी जांच में जुटे

punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2023 - 07:54 PM (IST)

गोहाना(सुनील जिंदल): हरियाणा में इन दिनों प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। इस क्रम में ईडी की टीम ने गोहाना की नई अनाज मंडी में स्थित दो दुकानों में छापेमारी की। दोनों दुकान गांव मोई हुड्डा के सरपंच पवन शर्मा की बताई जा रहीं हैं। पवन शर्मा जन नायक जनता पार्टी में पंचायत प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष भी हैं।

PunjabKesari

ईडी के कई अधिकारी दोनों दुकानों पर कागजात खंगाल रहे हैं। हलाकि ईडी द्वारा की छापेमारी को लेकर कोई अधिकारी व अनाज मंडी के दुकानदार कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। इस छापेमारी के पीछे की वहज क्या है, लेकिन पिछले कई घंटों से प्रवर्तन निदेशालय की टीम दोनों दुकानों पर कागजातों की जांच कर रही है। 

पनव शर्मा जजपा के पंचायती राज प्रकोष्ठ के सोनीपत जिला अध्यक्ष हैं। उन्होंने गोहाना की अनाज मंडी में भगवान परशुराम ट्रेडिंग के नाम से दुकान नंबर 203 और 266 कर रखी है। 266 नंबर की दुकान में खाद बीज की दुकान भी चल रही है। 203 नंबर दुकान को तीन फर्मों के नाम से चलाया जा रहा है। ईडी से लगभग सात-आठ सदस्यों की टीम सुबह लगभग 10 बजे गोहाना की नई अनाज मंडी में पहुुंची। टीम के सदस्य दो गाडिय़ों मेंं आए थे। साथ में हरियाणा पुलिस का सहयोग लिया गया। पवन शर्मा की दुकानों पर टीम ने कई घंटे तक छानबीन की। किसी बाहरी व्यक्ति को अंदर नहीं जाने दिया गया। पवन शर्मा ने कहा कि उन्होंने करनाल में एक चावल मिल के लिए छह-सात पहले धान की खरीद की थी। मिल द्वारा जो रुपये दिए गए थे वे किसानों को दे दिए गए थे। पवन का कहना है कि मिल मालिक ने बैंकों से करोड़ों रुपये का लोन ले रखा है। इसमें उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है। उनके पास लेन-देन का पूरा रिकार्ड है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static