शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश, अभिभावकों पर फीस के लिए दबाव न बनाएं प्राइवेट स्कूल

punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2020 - 08:43 AM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने निजी विद्यालयों को निर्देश दिए हैं कि लॉकडाऊन के कारण अभिभावकों पर फीस जमा करवाने के लिए दबाव न बनाएं, स्थिति सामान्य होने पर ही फीस लेने की कार्रवाई की जाए। ऐसे में अब सभी प्रकार की फीस जमा करवाने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।

हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग निदेशालय ने जिला शिक्षा और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित निजी विद्यालयों को निर्देशों से अवगत करवाएं। निर्देशों में कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और बचाव के दृष्टिïगत शिक्षण संस्थानों को आगामी आदेशों तक बंद किया गया है। 

निदेशालय के संज्ञान में आया है कि कुछ निजी विद्यालयों द्वारा अभिभावकों को तत्काल शुल्क जमा करवाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की अपील पर लॉकडाऊन किया गया है, ऐसे में फीस जमा करवाने के लिए दबाव बनाना अनुचित है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static