हरियाणा में कल इन स्कूलों में छुट्टी घोषित, शिक्षा विभाग ने जारी किया Notice

punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 04:05 PM (IST)

हरियाणा डेस्क : हरियाणा में 30-31 जुलाई को एच.टैट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि बोर्ड द्वारा जारी किए गए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें और परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए हर संभव प्रयास करें। शिक्षा विभाग ने नोटिस जारी किया है जिसमें बताया गया जिन स्कूलों में एच.टैट की परीक्षा है उन स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। 

PunjabKesari

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के आयोजन को लेकर विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा दिनांक 30.07.2025 (सांयकालीन सत्र) व 31.07.2025 (प्रातःकालीन व सांयकालीन सत्र) को हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2024 का संचालन करवाया जाना है। अतः विभाग द्वारा राज्य के विद्यालयों (सूची संलग्न) जिनमें दिनांक 30.07.2025 को हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का केंद्र बनाया गया है दिनांक 30.07.2025 को अवकाश घोषित किया गया है। आपसे आग्रह किया जाता है कि उक्त परीक्षा की संवेदनशीलता व सफल संचालन के दृष्टिगत सम्बन्धित विद्यालयों में उपरोक्तानुसार अनुपालना सुनिश्चित करें।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static