सूरजकुंड मेले में पर भी दिखा कोरोना वायरस का असर, नॉनवेज के शौकीनों के लिए बनी खास आइटम

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2020 - 02:40 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल)- हरियाणा में लगे सूरजकुंड मेले पर भी कोरोना वायरस का असर देखने को मिल रहा है। सूरजकुंड मेले में पहली बार नॉनवेज खाने के शौकीन लोगों के लिए सोयाबीन से बने वह तमाम आइटम मिल रहे हैं जिन का स्वाद तो नॉनवेज जैसा है लेकिन है वह पूरी तरह से वेज।

दरअसल  कोरोना वायरस नॉनवेज खाने से फैल रहा है जिसे देखते हुए मेले में ये खास अाइटम तैयार की गई है। सूरजकुंड मेले में पहली बार नॉनवेज खाने के शौकीन लोगों के लिए सोयाबीन से बने वह तमाम आइटम मिल रहे हैं जिन का स्वाद तो नॉनवेज जैसा है लेकिन है वह पूरी तरह से वेज। कई देशों में नॉनवेज से वेजिटेरियन की तरफ बढ़ रहे लोगों के लिए सोयाबीन से बनी  खाद्य पदार्थ  सब्सीट्यूट का काम कर सकते हैं। सोयाबीन के आइटम का स्वाद बिल्कुल नॉनवेज जैसा है लेकिन है पूरी तरह से वेज।

इतना ही नहीं सोयाबीन से बनाए जा रहे सभी डिश के नाम नॉनवेज डिश जैसे ही रखे गए हैं। यदि आप सूरजकुंड मेला देखने पहुंच रहे हैं और नॉनवेज खाने के शौकीन हैं लेकिन उसे छोड़ना चाहते हैं तो आप सोयाबीन से बने खाद्य पदार्थों को भी आजमा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static