चरखी दादरी में दिखा लॉकडाउन का असर, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व शहर की सड़कें दिखी सुनसान
punjabkesari.in Monday, May 03, 2021 - 12:29 PM (IST)

चरखी दादरी (नरेंद्र) : हरियाणा सरकार ने कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश में 7 दिन का लॉकडाउन लगाया है। इसका असर चरखी दादरी में साफ तौर पर देखने को मिला। जबकि शहर के बाजार, सड़कें व बस स्टैंड सुनसान दिखाई दिए। जहां केवल मेडिकल स्टोर, वीटा बुथ और हॉस्पिटल ही खुले दिखाई दिए और बाजार पूर्णतया बंद रहा। वहीं पुलिस हर चौराहे पर अपनी ड्यूटी में मुस्तैद दिखाई दी।
इस दौरान बेवजह घर से बाहर घूमने वालों के पुलिस ने चालान काटे और आमजन को जागरूक भी किया। बस स्टैंड चौकी इंचार्ज जोरा सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन के मद्देनजर पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है और उन्हें बताया जा रहा है कि प्रदेश में लॉकडाउन लग चुका है। मास्क ना पहनने वालों के चालान काटे जा रहे हैं और आमजन को जागरूक किया जा रहा है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)