चोरी के शक में बुजुर्ग के साथ की मारपीट, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम
punjabkesari.in Sunday, May 29, 2022 - 02:22 PM (IST)

कैथल : कैथल जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान गांव क्योड़क निवासी 74 वर्षीय पाला राम के रूप में हुई है।
मृतक के बेटे राजकुमार ने बताया कि उसके पिता पाला राम सब्जी बेचने का काम करते थे। वह कैथल से सब्जी लाते थे और उसे गांवों में बेचते थे। उसके पास फोन आया कि उसके पिता गांव के पास ही गंभीर रूप से घायल पड़े हुए हैं। वह मौके पर गया तो पता चला कि तीन चौकीदारों ने गोदाम में चोरी के शक में उसके पिता के साथ मारपीट की है। वह अपने पिता को नागरिक अस्पताल ले जाने लगा तो रास्ते में उसके पिता ने की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया। एएसआइ बलविंद्र ने बताया कि पुलिस ने मृतक के बेटे राजकुमार की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)