पानीपत में बुजुर्ग महिला की लाठी-डंडे और रोड मारकर हत्या, पडोसियों ने दिया वारदात को अंजाम
punjabkesari.in Thursday, Apr 18, 2024 - 04:50 PM (IST)
पानीपत (सचिन शर्मा): पानीपत के जाटल रोड पर बीते दिनों दो बच्चों का आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिसके चलते परिवार आमने-सामने हो गए। वहीं इस लड़ाई में दूसरे पक्ष में एक बुजुर्ग महिला वशीमा पर रोड से हमला करने के आरोप है। मृतका के बेटों ने आरोप लगाया है कि कुछ दिन पहले बच्चों का आपस में झगड़ा हुआ था। जिसके चलते हाजी, टीटू और राजा ने जीशान के परिवार पर हमला कर दिया।
जीशान ने बताया कि उन्होंने बच्चों के झगड़े के बाद आरोपियों से माफी भी मांगी थी। माफी मांगने के दौरान तीनों ने उन पर हमला कर दिया। बीच बचाव करते हुए उसकी मां बीच में आ गई और आरोपियों ने उसकी मां पर भी रोड से हमला कर दिया।
रोड लगने से बुजुर्ग महिला के सिर पेट पर काफी छोटे आई हैं। उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान देर रात्रि वसीमा की मौत हो गई। वहीं वसीमा का पोस्टमार्टम पानीपत के सामान्य अस्पताल में करवाया जा रहा है। पुलिस द्वारा इस मामले में शिकायत दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है। वहीं मृतका के परिवार ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।