पानीपत में युवक ने की आत्महत्या, परिजनों का आरोप- सगा मामा दे रहा था धमकी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 06:02 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत में मंगलवार को युवक ने जहरीला पदार्थ निगलकर जीवन समाप्त कर लिया। परिजनों का आरोप है कि मामा से 70 लाख रुपए के लेनदेन के चलते उनके बेटे ने यह कदम उठाया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं आरोपी मामा-मामी व परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने मामला दर्ज कर लिया है। मृतक की पहचान पानीपत के खैल बाजार निवासी 35 वर्षीय दीपांशु छाबड़ा के रूप में हुई है।

मृतक के ससुर दविंदर कुमार ने बताया कि मेरे भतीजे का फोन आया किस जीजा ने जहर खा लिया है। जल्दी में उसे निजी हॉस्पिटल लेकर गए लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया। दविंदर ने बताया कि दीपांशु को अपने मामा से पैसे लेने थे। इनमें कुछ रूपये दीपांशु ने तो कुछ अन्य से लेकर अपने सगे मामा को उसने दे रखे थे। इस मामले को लेकर एक बार पंचायत भी हो चुकी है। लेकिन मामा ने पैसे देने से इनकार कर दिया और उसे बार-बार धमकी भी दे रहा था।

PunjabKesari

70 लाख रुपए का लेनदेन

दविंदर ने बताया कि दीपांशु ने बताया था कि आजकल मामा ज्यादा परेशान कर रहा था, जिसके दबाव में आकर दीपांशु ने जहरीला पदार्थ निकालकर खुदकुशी कर ली। दविंदर ने बताया कि करीब 70 लाख रुपए का लेनदेन था। मामा ने इन्हें 30 हजार देने का करार कर रखा था। जिसके लिए दीपांशु उनके घर गया था। मृतक की शादी करीब 9-10 साल पहले हुई थी। 

PunjabKesari

जांच अधिकारी अजमेर सिंह ने बताया कि परिजनों के बयानों के आधार पर मामा-मामी व अन्य कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर ली है, जिसमें एक महिला भी शामिल है। फिलहाल मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static