पानीपत में आवारा पशु के सामने आने से हुआ हादसा, दूध बेचने जा रहे दूधिए की मौत
punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2025 - 03:45 PM (IST)
पानीपत (सचिन शर्मा) : हरियाणा में आवारा गोवंश व जानवरों के कारण दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही है। जहां पानीपत जिले के उरलाना गांव के पास दूध बेचने जा रहे दूधिया की हादसे मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा मोटरसाइकिल के सामने आवारा कुत्ते के आने से हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
मृतक के बड़े भाई बच्चन सिंह ने बताया कि पिछले 40-45 सालों से मृतक श्यामलाल गांव से दूध इकट्ठा कर शहरों में दूध सप्लाई का काम करता था।जब वह आज सुबह पड़ोसी गांव से दूध इकट्ठा कर अपने गांव उरलाना कला की तरफ आ रहा था, उस वक्त बाइक के सामने आवारा कुत्ता आ गया। जिस कारण हादसा हो गया। हादसा इतना भीषण था कि दूधिया की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं सूचना पाकर परिजनों ने मृतक का शव पानीपत के सामान्य अस्पताल में पहुंचाया जहां पर पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)