Lok Sabha Election 2024: Code of Conduct लगते ही चुनाव आयोग को मिली 75 शिकायतें

punjabkesari.in Sunday, Mar 24, 2024 - 01:48 PM (IST)

चंडीगढ़ः लोकसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही चुनाव आयोग के पास आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतें पहुंचनी शुरू हो गई हैं। अभी तक आयोग के पास लगभग 75 शिकायतें पहुंच चुकी हैं। आयोग द्वारा आचार संहिता उल्लंघन के लिए सी-विजिल मोबाइल एप पर भी शुरू की है, लेकिन अभी तक आयोग के पास सभी शिकायतें लिखित में पहुंची हैं।

आयोग के पास तीन तरह की शिकायतें पहुंची हैं। इनमें अधिकारियों व कर्मचारियों की पोस्टिंग के अलावा, अधिकारियों व कर्मचारियों की राजनीतिक दलों के साथ नजदीकियों व दीवारों पर होर्डिंग्स व पोस्टर आदि से जुड़ी शिकायतें शामिल हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने शिकायतों पर कार्रवाई भी शुरू कर दी है। शिकायतों को संबंधित विभाग के प्रशासनिक सचिव को भेजा जा रहा है। साथ ही, उस पर कार्रवाई करके रिपोर्ट तलब की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static