निकाय चुनाव उम्मीदवारों पर चुनाव आयोग की कड़ी नजर, तय खर्चे से अधिक खर्च करने वालों पर होगी कार्यवाही
punjabkesari.in Thursday, Jun 09, 2022 - 05:13 PM (IST)

सोहना (सतीश) : हरियाणा में होने वाले निकाय चुनावों को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से कड़ी नजर रखी जा रही है जिसे लेकर सोहना में चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त किए आर्ब्जर ने चैयरपर्शन व नगर पार्षद का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के साथ बैठक कर चुनाव आयोग द्वारा तय की गई चुनावी राशि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव के दौरान खर्च किए जाने वाले खर्चे को टीम द्वारा चैक किया जाएगा जिसके लिए उम्मीदवार अपने चुनावी खर्चे को 10 जून, 13 जून और 16 जून को बीडीपीओ कार्यालय में आकर चैक कराए। ऐसा नहीं करने वाले उम्मीदवार के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
आपको बता दें कि अबकी बार चुनाव आयोग की तरफ से जो गाइडलाइन जारी की गई है उसमें चैयरपर्शन पद की उम्मीदवार 16 लाख रुपये की राशि चुनावी प्रकिया के दौरान खर्च कर सकती है। वहीं पार्षद पद के उम्मीदवार साढ़े तीन लाख रुपये की राशि खर्च कर सकते है जिसका ख़र्चा रोजाना मेंटेन करना होगा।वहीं खर्च की जाने वाली राशि में नशीली वस्तु के अलावा ऐसा समान वितरित नहीं किया जा सकता जो प्रलोभन के दायरे में आती हो। ऐसा करने वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी, लेकिन देखना इस बात का होगा कि चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार उम्मीदवार अपने चुनावी खर्चे को समय से मेंटेन करते है या नहीं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)