Haryana New Speaker: हरियाणा विधानसभा के नए स्पीकर का हो गया चुनाव, इस दिग्गज नेता के नाम पर लगी मुहर

punjabkesari.in Friday, Oct 25, 2024 - 01:10 PM (IST)

हरियाणा डेस्क : हरियाणा विधानसभा के नए स्पीकर हरविंदर कल्याण चुन लिए गए हैं। उनके नाम का प्रस्ताव CM नायब सैनी ने रखा। इससे पहले सत्र की शुरुआत में राष्ट्रगान गाया गया। इसके बाद राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सबसे सीनियर विधायक रघुवीर कादियान को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई। कादियान ने सभी विधायकों को शपथ दिलाई। सबसे पहले CM नायब सैनी ने विधायक पद की शपथ ली। इसके बाद मंत्रिमंडल ने शपथ ली। हरविंदर कल्याण ने कुर्सी ग्रहण करते हुए अपना पदभार संभाल लिया है।

हरविंदर कल्याण तीसरी बार लगातार घरौंडा से विधायक बने हैं। रोड बिरादरी के होने के कारण हरविंदर कल्याण का इसलिए भी बनना तय माना जा रहा था क्योंकि जाति और भौगोलिक समीकरणों के दृष्टिगत भाजपा द्वारा गठित मंत्रिमंडल में रोड बिरादरी को अभी तक कोई स्थान नहीं मिला है। 

वहीं, डिप्टी स्पीकर के लिए यह भी कयास लगाया जा रहे हैं कि भाजपा इस पद के लिए किसी पंजाबी विधायक को नियुक्त कर सकती है। पंजाबी समुदाय के 11 उम्मीदवार उतारे थे, इनमें से आठ उम्मीदवार जीत कर आए हैं। भाजपा पंजाबी को डिप्टी स्पीकर पद पर नियुक्त कर सकती है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static