कोरम पूरा न होने पर नगर परिषद प्रधान पद का चुनाव स्थगित

punjabkesari.in Tuesday, Nov 27, 2018 - 03:28 PM (IST)

सिरसा(सतनाम सिंह): सिरसा में अाज कोरम पूरा न होने के कारण नगर परिषद के प्रधान पद का चुनाव को स्थगित कर दिया गया है। चुनाव प्रकिर्या को संम्पन करवाने पहुंचे चुनाव पर्यवेक्षक ( SDM ) राहुल हुडा  ने बताया कि बैठक के लिए 12 बजे का समय निर्धारित किया गया था जिसे बाद में आधा घंटा बढ़ा दिया गया, लेकिन उसके बाद भी केवल 4 ही पार्षद बैठक में पहुंचे। कोरम पूरा नहीं होने पर ये बैठक अगली तारिक तक स्थगित कर दी है। राहुल हुडा ने बताया कि अगली मीटिंग की तारीख मुकर्रर करने के  बाद नियम सहित सभी को सूचित कर दिया जायेगा।

गौरतलब है कि सिरसा नगर परिषद् में कुल 31 पार्षद है , वही एक MLA व् MP सहित कुल 33 मेंबर चुनाव प्रकिर्या में हिस्सा लेते है जिसका कोरम 17 बनता है। लेकिन परिषद में केवल 4 पार्षद पहुंचे जिसके चलते चुनावों को रद्द करना पड़ा। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Related News

static