अंबाला में लोकल रूट पर संचालित होंगी इलेक्ट्रिक बसें, अनिल विज करेंगे हरी झंडी दिखाकर रवाना

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 04:09 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी): मेट्रोपॉलिटन शहरों की तर्ज पर अब हरियाणा के अंबाला में स्थानीय स्तर पर इलेक्ट्रिक बसों को संचालित किया जाएगा। इन बसों की शुरूआत हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर हरी झंडी दिखाकर करेंगे। 

अंबाला छावनी और अंबाला शहर के मध्य चलने वाली लोकल बस सेवा में पांच इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया जाएगा। वर्तमान में अंबाला  में लोकल बस सेवा के तहत 15 मिनी बसों को परिवहन विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है जिनमें अब पांच इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल होगी। पूर्व के लोकल रुटों पर ही नई इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। आधुनिक इलेक्ट्रिक बसें प्रदूषण रहित तथा वातानुकूलित होगी। इलेक्ट्रिक बसें प्रारंभ होने से अम्बाला के निवासियों को सुविधाजनक व सुगम यात्रा का अनुभव मिलेगा। 

विज ने बताया कि जीरो एमिशन सार्वजनिक परिवहन प्रणाली के उददेश्य से राज्य परिवहन हरियाणा ने भारत सरकार के राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन योजना 2020 (एनईएमएमपी) के अंतर्गत राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन (एनएमईएम) को प्राप्त करने के लिए हरियाणा राज्य में संचालन के लिये पर्यावरण अनुकूल इलेक्ट्रिक बसें शुरू करने का निर्णय लिया है।

इन शहरों में भी होगी इलेक्ट्रिक बसें - विज 

परिवहन मंत्री अनिल विज ने बताया कि सरकार ने 10 नगर निगमों जिसमें पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, हिसार, जीएमसीबीएल और एफएमडीए के लिए 50-50 ई-बसें खरीदने का निर्णय लिया, इस प्रकार कुल 500 बसें ली जाएंगी। 

इलेक्ट्रिक बसें शून्य ध्वनि प्रदूषण व प्रदूषण रहित होगी - विज 

परिवहन मंत्री अनिल विज ने बताया कि इलेक्ट्रिक बसों की मरम्मत और रखरखाव के साथ-साथ चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, अन्य उपकरण, संयत्र, स्पेयर/सर्विस कीट भी होगी। इलेक्ट्रिक बसों का संचालित होना राज्य सरकार के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि यह पूरे देश में किसी भी राज्य की एक अनूठी परियोजना है। सिटी बस सेवा से न केवल इन शहरों के नागरिक लाभान्वित होगें, बल्कि इलेक्ट्रिक बसें होने के कारण शुन्य प्रदूषण और शून्य ध्वनि प्रदूषण होगा। सभी 09 शहरों में अलग सिटी बस सेवा डिपो का निर्माण किया जा रहा है और सरकार द्वारा 375 बसो का आर्डर पहले ही दिया जा चुका है।

 इलेक्ट्रिक बसों में सुविधाएं

इलेक्ट्रिक बसों में सवारियों के लिए 45 सीटें होने के साथ-साथ 18 सवारियां खड़ी भी हो सकेंगी। इन बसों में सवारियों की जानकारी के लिए स्टॉप इत्यादि हेतु डिस्प्ले बोर्ड, 4 सीसीटीवी कैमरे, पैनिक बटन, घोषणा स्पीकर, इन बिल्ट ट्रैकिंग सिस्टम आदि की सुविधाएं होगी।

अंबाला में इन रुटों पर चल रही लोकल बस सेवा 

अंबाला में लोकल बस सेवा अंबाला छावनी और अंबाला शहर के मध्य कई रुटों पर इस समय चल रही है जहां अब इलेक्ट्रिक बसें भी चलेंगी।

  •  केसरी, दुखेड़ी से नन्हेड़ा वाया सुभाष पार्क से अंबाला शहर रुट। 
  • पंजोखरा साहिब, कलरहेड़ी, कैपिटल चौक, छावनी बस स्टैंड से अंबाला शहर। 
  • बोह से बब्याल, टांगरी बांध, महेशनगर, छावनी बस स्टैंड से अंबाला शहर। 
  • कोटकछुआ से शाहपुर, अंबाला छावनी से अंबाला शहर।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static