जोहड़ में गिरी बिजली की तार, करंट की चपेट में आए 50 से अधिक पशु

punjabkesari.in Sunday, Aug 06, 2023 - 05:47 PM (IST)

करनाल : करनाल जिले के गांव पुंडरक में जोहड़ में बिजली की तार गिरने से करंट आ गया जिस कारण जोहड़ में मौजूद 50 से अधिक पशु करंट की चपेट में आए। करंट लगते ही जोहड़ में अफरा तफरी मच गई। इस हादसे में करीब कई पशु गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाया। सूचना मिलने के बाद बिजली विभाग, डॉक्टरों की टीम व पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा।

ग्रामीण संदीप ने बताया कि आज दोपहर जोहड़ में करीब 500 पशु आए हुए थे। जिनमें ज्यादातर पशु दुधारू ही थे। जोहड़ के पास दो लंबे-लंबे बांस लगाकर ट्रांसफर से बिजली की तार ले जाई गई थी। जिसको लेकर कई बार ग्रामीणों ने बिजली विभाग से शिकायत भी की थी। अचानक बांस पानी में गिर गया और साथ ही बिजली की तार भी पानी में गिर गई। तार के जोहड़ में गिरने के बाद बिजली की तार हाईटेंशन तारों के संपर्क में आई और ज्यादा करंट जोहड़ के पानी में आ गया और जोहड़ में अफरा-तफरी मच गई।

पशुपालक ने बताया कि इस तार को लेकर पहले भी कई बार बिजली विभाग के जेई को शिकायत दे चुके है। बिजली विभाग के जेई की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। पशुपालक ने बताया कि जैसे ही यह हादसा हुआ जोहड़ में मौजूद सभी पशु जोहड से बाहर भगे। इस दौरान पशु करंट की चपेट में आए है। 

गांव में पहुंची एसडीओ अदिती ने बताया कि जिसने ने जोहड़ के ऊपर बांस लगा कर बिजली की तार लगाई थी और बीच में ही खंभे को गाढ़ा था। उसकी जांच करके कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static