बिजली निगम की लापरवाही, करंट लगने से गर्भवती घोड़ी की मौत, एक व्यक्ति घायल
punjabkesari.in Thursday, Jan 29, 2026 - 11:19 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो) : गांव सिधरावली में बिजली निगम और निजी कंपनी की बड़ी लारपवाही सामने आई है। रास्ते में लगे एक ट्रांसफार्मर से फैले करंट की चपेट में आने से एक गर्भवती घोड़ी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसे बचाने की कोशिश में घोड़ी मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी टांग टूट गई। थाना बिलासपुर पुलिस ने इस मामले में के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस के मुताबिक, गांव सिधरावली निवासी सुरेश ने शिकायत में बताया कि 26 जनवरी की सुबह करीब 9 बजे वह अपनी घोड़ी-रेहड़ी लेकर काम पर जा रहा था। जैसे ही वह गांव की फिरनी (मोड़) पर पहुंचा, वहां रास्ते में लगे निजी और बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर से अचानक करंट फैल गया। करंट इतना जोरदार था कि छह माह की गर्भवती घोड़ी ने तड़प-तड़प कर मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस हादसे में सुरेश दूर जा गिरा, जिससे उसकी टांग में गंभीर फ्रैक्चर आया है। उन्होंने कहा कि इस घोड़ी-गाड़ी के सहारे ही वह अपने परिवार का भरण पोषण करते थे, लेकिन अब उनके सामने रोजी रोटी का संकट भी खड़ा हो गया है। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।