हांसी में करंट की चपेट में आया युवक, मौके पर ही तोड़ा दम, परिवार का एकमात्र सहारा था
punjabkesari.in Saturday, Jan 24, 2026 - 06:57 PM (IST)
हांसी (संदीप सैनी) : हांसी में कर्पूरी ठाकुर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में हादसा हो गया। कार्यक्रम में करंट लगने से युवक की मौत हो गई। युवक साउंड सिस्टम लगा रहा था तभी बिजली तार की चपेट में आने से उसे करंट लग गया। युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। विधायक जस्सी पेटवाड़ को खरबला गांव में कर्पूरी ठाकुर जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम में आना था।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान जींद के लोन गांव निवासी अमिताभ (35) के रुप में हुई है। वह अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था और उसके 3 बच्चे हैं। पुलिस ने अमिताभ का शव कब्जे में लेकर हांसी के सिविल अस्पताल में भिजवा दिया।
अमिताभ पिछले कुछ समय से हांसी में चार कुतुब गेट के नजदीक किराए के मकान में रह रहा था। अमिताभ की 2 बेटियां और एक बेटा है। उसके साथियों ने बताया कि वह मजदूर था और ऑटो रिक्शा चलाने के साथ-साथ साउंड का काम भी करता था। शनिवार को वह रिक्शा में साउंड का सामान लेकर खरबला गांव में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा था। वहां हादसे का शिकार हो गया।
जांच अधिकारी राजेश ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हांसी के सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवाया है। परिजनों के बयान दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)