इलेक्ट्रिशियिन ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Wednesday, Apr 20, 2022 - 03:53 PM (IST)

सिरसा: जिले के गोरीवाला क्षेत्र में प्रेम नगर स्थित गुरुद्वारा के सामने वाली गली में एक युवक ने देसी कट्टे से अपने पेट में गोली मार ली। मृतक की पहचान बलजिंद्र (34) के रूप में हुई है। मृतक के चचेरे भाई हरचरण सिंह निवासी गांव खुइयां मलकाना ने बताया कि बलजिंद्र मानसिक तौर पर परेशान रहता था। डबवाली के बठिंडा रोड पर स्थित निजी अस्पताल से उसकी मानसिक बीमारी का इलाज चल रहा था। सोमवार को वह पूरा दिन वह घर पर था। दवा लेने के लिए घर से बाहर गया, फिर वापस आ गया।
गोली चलने की आवाज सुनकर पड़ोसी भी आ गए। वहीं तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डबवाली के उपमंडल नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। वहीं पुलिस ने मौके से देसी कट्टा भी बरामद किया है।