पुलिस रिमांड पर चोरी के आरोपी ने की आत्महत्या, चार मामलों में हो चुकी थी सजा

punjabkesari.in Friday, Dec 26, 2025 - 10:53 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव से एक बड़ा मामला सामने आया है जहां फर्रूखनगर अपराध शाखा द्वारा रिमांड पर लिए गए एक चोरी के आरोपी ने पुलिस कस्टडी में आत्महत्या कर ली। आरोपी ने रजाई के कवर को फाड़कर फंदा बनाया और ग्रिल से बांधकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। आरोपी को वीरवार को गिरफ्तार किए जाने के बाद अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया था। अपराध शाखा फर्रूखनगर ने आरोपी से पूछताछ के लिए उसे अपराध शाखा में बने हवालात में बंद किया हुआ था और ठंड से बचने के लिए रजाई दी हुई थी। आरोपी की पहचान भिवाड़ी राजस्थान के रहने वाले मोहम्मद आसिफ के रूप में हुई। घटना की सूचना पुलिस के आला अधिकारियों को दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए नियमों के अनुसार न्यायिक जांच शुरू कर दी गई है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस के मुताबिक, आरोपी मोहम्मद आसिफ के खिलाफ आठ मुकदमें दर्ज थे जिसमें से 1 केस दिल्ली में, 3 फरीदाबाद व 4 गुड़गांव में दर्ज हैं। इनमें से चार मामलों में उसे सजा हो चुकी थी। अब एक मामले में अपराध शाखा फर्रूखनगर उसे गिरफ्तार करके लाई थी और अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया था ताकि उससे मामलों में पूछताछ की जा सके और रिमांड के दौरान चोरी का सामान व अन्य साथियों के बारे में पता लगाया जा सके। आरोपी को ठंड से बचने के लिए पुलिस ने रजाई भी दी थी। इसी रजाई के कवर को फाड़कर उसने फंदा बनाया और दोपहर के वक्त रोशनदान के जाल से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

 

पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक तौर की जांच के दौरान सामने आया कि शुक्रवार दोपहर साढ़े तीन से चार बजे के बीच हवालात में उसको ठंड से बचने के लिए दी गई रजाई के कवर को मोहम्मद आसिफ ने निकाला। उसका फंदा बनाते हुए हवालात में बने रोशनदान में अटका कर आत्महत्या की गई। अपराध शाखा में तैनात पुलिसकर्मियों को घटना का पता चलने के बाद हड़कंप मच गया और उसके बाद उच्च अधिकारियों को जानकारी दी गई। उसके साथ-साथ संबंधित मजिस्ट्रेट को दी गई। मौके पर सीन ऑफ क्राइम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं। मृतक के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कराया जाएगा, जिसकी वीडियोग्राफी भी होगी।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static